|
रंगून धमाकों में मरने वालों की संख्या 11 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा की राजधानी रंगून में हुए बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इन धमाकों में 160 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. शनिवार को रंगून के बाज़ारों वाले व्यस्त इलाक़े में कुल तीन विस्फोट हुए. धमाके स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे हुए. अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किसी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पहला विस्फोट एक व्यापार केंद्र में हुआ, जबकि दो अन्य बाज़ार परिसरों में. अधिकारियों के अनुसार तीनों विस्फोट लगभग एक ही समय हुए. पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापार केंद्र में भारी भीड़ होने के कारण वहाँ ज़्यादा लोग हताहत हुए हैं. वहाँ थाई व्यापार मेला चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बर्मा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के एक बाज़ार में दस दिन पहले हुए ऐसे ही एक धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. मांडले के विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||