| बर्मा में विपक्षी दल का दफ़्तर फिर खुला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा में सैनिक शासन ने विपक्षी दल नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी(एनएलडी) के मुख्यालय को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. विपक्षी नेता आँग सान सू ची को पिछले साल हिरासत में लिए जाने के बाद से एनएलडी के दफ्तर बंद थे. राजधानी रंगून में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एनएलडी के मुख्यालय के दरवाज़े पर लगी सील हटा ली गई है. पार्टी की कार्यकारिणी के एक सदस्य थान टुन ने कहा, "अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि इसी सुबह से हम अपना पार्टी मुख्यालय खोल सकते हैं." इसी के साथ एनएलडी के दो वरिष्ठ नेताओं को भी रिहा कर दिया गया है. ऐसे में सू ची की को छोड़े जाने की भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं. एनएलडी के चेयरमैन और सचिव को मंगलवार को रिहा किया गया था. हालाँकि दोनों की रिहाई की संभावना बनी हुई थी क्योंकि उन्हें नेशनल कन्वेंशन की बैठक में शामिल होने के लिए बुलावा मिला था. कन्वेंशन की 17 मई को होने वाली बैठक में देश के नए संविधान पर विचार होगा. हालाँकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि सू ची को निकट भविष्य में भी घर में नज़रबंद बना के रखा जाएगा. इस समय एनलडी के वरिष्ठ नेताओं में से सिर्फ़ दो- सू ची और पार्टी उपाध्यक्ष टिन ऊ- ही नज़रबंद रखे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||