BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मा में विपक्षी दल का दफ़्तर फिर खुला
News image
संयुक्त राष्ट्र कह चुका है कि संविधान निर्माण की किसी भी प्रक्रिया में सू ची को शामिल किया जाना चाहिए
बर्मा में सैनिक शासन ने विपक्षी दल नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी(एनएलडी) के मुख्यालय को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.

विपक्षी नेता आँग सान सू ची को पिछले साल हिरासत में लिए जाने के बाद से एनएलडी के दफ्तर बंद थे.

राजधानी रंगून में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एनएलडी के मुख्यालय के दरवाज़े पर लगी सील हटा ली गई है.

पार्टी की कार्यकारिणी के एक सदस्य थान टुन ने कहा, "अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि इसी सुबह से हम अपना पार्टी मुख्यालय खोल सकते हैं."

इसी के साथ एनएलडी के दो वरिष्ठ नेताओं को भी रिहा कर दिया गया है.

ऐसे में सू ची की को छोड़े जाने की भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

एनएलडी के चेयरमैन और सचिव को मंगलवार को रिहा किया गया था.

हालाँकि दोनों की रिहाई की संभावना बनी हुई थी क्योंकि उन्हें नेशनल कन्वेंशन की बैठक में शामिल होने के लिए बुलावा मिला था.

कन्वेंशन की 17 मई को होने वाली बैठक में देश के नए संविधान पर विचार होगा.

हालाँकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि सू ची को निकट भविष्य में भी घर में नज़रबंद बना के रखा जाएगा.

इस समय एनलडी के वरिष्ठ नेताओं में से सिर्फ़ दो- सू ची और पार्टी उपाध्यक्ष टिन ऊ- ही नज़रबंद रखे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>