|
काठमांडू से तिब्बत के लिए चली बस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल और तिब्बत के बीच पहली बार बस सेवा शुरू की गई है. एक मई को नेपाल की राजधानी काठमांडू से तिब्बत की राजधानी ल्हासा के लिए एक बस चली जिसमें 40 यात्री थे. ये बस काठमांडू से ल्हासा की 840 किलोमीटर की दूरी तीन दिन में तय करेगी. ल्हासा को किसी दूसरे देश की राजधानी से जोड़नेवाली ये पहली बस सेवा है. पहली बस सेवा को नेपाल के परिवहन मंत्री राम नारायण सिंह और नेपाल में चीन के राजदूत सुन हेपिंग ने बस को रवाना किया. समझा जा रहा है कि बस सेवा की शुरूआत नेपाल सरकार की ओर से चीन के साथ संबंध मज़बूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. आशा चीन और नेपाल ने पिछले वर्ष नवंबर में इस बस सेवा को शुरू करने पर सहमति जताई थी. अधिकारियों को आशा है कि इस बस सेवा से दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. नेपाल में हर साल दुनिया भर से पर्यटक आते हैं मगर इनमें चीन के पर्यटकों की संख्या कम होती है. अधिकारियों के अनुसार बस सेवा की शुरूआत के बाद नेपाल में चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा तिब्बत जानेवाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ सकती है जिनके लिए नेपाल से तिब्बत जाना आसान होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||