BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अप्रैल, 2005 को 06:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चौटाला के निवास पर सीबीआई का छापा
ओमप्रकाश चौटाला
सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने हरियाणा में बेसिक शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटों के निवास स्थानों पर गुरुवार को छापे मारे.

सीबीआई ने इस सिलसिले में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में सात स्थानों पर छापे मारे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीबीआई ने ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अभय और अजय चौटाला और एक पूर्व विधायक और हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के निवास पर भी छापे मारे.

सीबीआई ने हरियाणा में पलवल, सिरसा, कुरुक्षेत्र और भिवानी में छापे मारे.

हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती घोटाले की मई, 2004 से जाँच चल रही है.

अधिकारियों पर छापे

इसके पहले बुधवार को सीबीआई ने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ अभियान के तहत देशभर में लगभग 60 स्थानों पर छापे मारे थे.

सीबीआई ने 30 सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए.

दिल्ली में छह स्थानों पर छापे मारे गए. इसमें दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त, शहरी विकास मंत्रालय के एक निदेशक जैसे अधिकारी शामिल हैं.

सीबीआई के निदेशक यूसी शर्मा के अनुसार एक जनवरी से 31 मार्च, 2005 के बीच भष्ट्राचार के मामले में 45 वरिष्ठ अधिकारियों को सीबीआई ने पकड़ा है.

सीबीआई ने इस दौरान 147 चार्जशीट दाखिल कीं. सीबीआई के पास कई बड़े राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>