|
बस यात्रा से पहले चरमपंथी हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उस अहाते में गोलीबारी हुई है जहाँ बस यात्री बृहस्पतिवार को मुज़फ़्फ़राबाद के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. भारतीय अधिकारियों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एक अधिकारी ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया, "एक चरमपंथी को मार डाला गया है. दूसरे की तलाश जारी है." संदिग्ध चरमपंथियों और पुलिस के बीच गोलियाँ चली हैं और इमारत में आग लगी हुई देखी जा सकती है.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब विभाजित कश्मीर में साठ साल में पहली बार बस सेवा की शुरुआत की तैयारियाँ जारी हैं. कुछ चरमपंथी गुटों ने पहले ही बस यात्रा में विघ्न डालने की धमकी दी थी. घटनास्थल पर मौजूद एक बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि उन्होंने लोगों को आग के बीच खिड़कियों से बाहर निकलते भी देखा. होगी यात्रा उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि ये फ़िदायीन हमला था. उनका कहना था कि बस की सुरक्षा के लिए पूरी एहतियात बरती गई थी. गृह राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस हमले से यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने भी घटना की निंदा की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बातचीत में कहा कि इस हमले से पता चलता है कि इंतज़ामों में कमी रही है. उनका कहना था कि चरमपंथियों का मनोबल टूट रहा था और यदि बस सेवा स्थगित की गई तो उससे उनका मनोबल और बढ़ेगा. उमर अब्दुल्ला का कहना था कि बस ज़रूर चलनी चाहिए नहीं तो यह उनकी कामयाबी होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||