BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 अप्रैल, 2005 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बस यात्रा से पहले चरमपंथी हमला
कश्मीर
इमारत में आग की लपटें उठीं और धुआँ चारों ओर फ़ैल गया
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उस अहाते में गोलीबारी हुई है जहाँ बस यात्री बृहस्पतिवार को मुज़फ़्फ़राबाद के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे.

भारतीय अधिकारियों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

एक अधिकारी ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया, "एक चरमपंथी को मार डाला गया है. दूसरे की तलाश जारी है."

संदिग्ध चरमपंथियों और पुलिस के बीच गोलियाँ चली हैं और इमारत में आग लगी हुई देखी जा सकती है.

News image
पुलिस ने इमारत को घेर लिया

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब विभाजित कश्मीर में साठ साल में पहली बार बस सेवा की शुरुआत की तैयारियाँ जारी हैं.

कुछ चरमपंथी गुटों ने पहले ही बस यात्रा में विघ्न डालने की धमकी दी थी.

घटनास्थल पर मौजूद एक बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि उन्होंने लोगों को आग के बीच खिड़कियों से बाहर निकलते भी देखा.

होगी यात्रा

उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि ये फ़िदायीन हमला था. उनका कहना था कि बस की सुरक्षा के लिए पूरी एहतियात बरती गई थी.

गृह राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस हमले से यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी.

News image
दमकल और चिकित्सा सहायता दल को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचाया गया

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने भी घटना की निंदा की है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बातचीत में कहा कि इस हमले से पता चलता है कि इंतज़ामों में कमी रही है.

उनका कहना था कि चरमपंथियों का मनोबल टूट रहा था और यदि बस सेवा स्थगित की गई तो उससे उनका मनोबल और बढ़ेगा.

उमर अब्दुल्ला का कहना था कि बस ज़रूर चलनी चाहिए नहीं तो यह उनकी कामयाबी होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>