BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 मार्च, 2005 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को तलब किया
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
राष्ट्रपति से एनडीए के नेताओं ने अनुरोध किया था कि वे इस मामले में दखल दें
भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने झारखंड में मौजूदा राजनीतिक विवाद पर चर्चा के लिए राज्यपाल सैयद सिब्ते रज़ी को दिल्ली बुलाया है.

झारखंड में सरकार गठन को लेकर राज्यपाल के फ़ैसले पर उठे विवाद के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें बुलाया है.

ग़ौरतलब है कि राज्यपाल सिब्ते रज़ी ने संयुक्त प्रगितिशील गठबंधन (यूपीए) के नेता शिबू सोरेन को बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी.

जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं का कहना है कि राज्ये में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए था क्योंकि उनके पास पर्याप्त बहुमत है.

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति से सिब्ते रज़ी की मुलाक़ात गुरुवार को हो सकती है.

सिब्ते रज़ी के इस फ़ैसले का एनडीए के नेता विरोध कर रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति कलाम से मिलकर इस मामले में दख़ल देने का अनुरोध भी किया था.

विवाद इस बात को लेकर भी है कि शिबू सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 21 मार्च तक का समय दिया गया है.

एनडीए का कहना है कि उनके पास 41 विधायकों का समर्थन है जबकि यूपीए का दावा है कि उनके पास 42 विधायकों का समर्थन है. झारखंड विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 81 है.

हालाँकि दोनों में अंतर ये है कि एनडीए ने समर्थन करने वाले विधायकों को अपने साथ रखा है जबकि यूपीए के पास सिर्फ़ सूची है.

राज्यपाल के शिबू सोरेन को सरकार बनाने के लिए बुलाने के फ़ैसले के बाद एनडीए के नेता सभी 41 विधायकों को लेकर दिल्ली आ गए हैं.

ख़बरें हैं कि एनडीए इन विधायकों को राष्ट्रपति के सामने भी पेश करने की योजना बना रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>