|
बलूचिस्तान में बाढ़, 200 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश से एक बांध टूट जाने से आई बाढ़ में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 200 से ज़्यादा हो गई है और कई लापता हैं. इस बाढ़ से तीस हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित भी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बलूचिस्तान के पसनी शहर के पास शादीकोर बाँध के टूटने से पसनी, ओरमारा और अन्य इलाक़ों में पानी भर गया. एक गाँव तो पूरी तरह से बाढ़ में बह गया. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. शादीकोर के निकट ही ग्वादर में एक अन्य बाँध के टूट जाने की भी ख़बरें आ रही हैं जिससे 300 से ज़्यादा लोग बाढ़ में फँस गए हैं. चलगरी बाढ़ में पहले ही जलस्तर ख़तरे के निशान को पार कर गया था तो अधिकारियों ने वहाँ से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया था. इससे पहले राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था और प्रभावितों को मुआवज़ा देने का वादा किया था. पाँच गाँव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. स्थानीय पत्रकार इमाम बख़्श बहर ने बताया है कि राहत कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है लेकिन पानी भरे रहने के कारण इसमें मुश्किल आ रही है. कई लोग पहाड़ियों और इमारतों की छतों पर सहायता की आस में बैठे हुए हैं. पसनी में संचार व्यवस्था अभी पूरी तरह ठप्प है. राहत कार्य पसनी के सहायक ज़िला प्रशासनिक अधिकारी नज़ीर अहमद गोरगैज ने बताया कि प्रशासन ज़हर-ए-कहूर और ददरामन बाज़ार में सहायता कार्य पहुँचाने में सफल रहे हैं. जहाँ हेलिकॉप्टर उतरने में कामयाब रहा.
उन्होंने बताया कि कई ऐसे इलाक़े हैं जहाँ हेलिकॉप्टर नहीं उतर सकते, वैसे इलाक़ों में सहायता सामग्री गिराई जा रही है. आपता प्रबंधन का काम देख रहे प्रांतीय मंत्री शेर जन बलोच ने बताया कि 3000 सैनिकों को राहत कार्यों के लए बुलाया गया है और 11 हेलिकॉप्टर भी इसमें लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 25 से 30 हज़ार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाँध के टूटने के कारण तेज़ बारिश बताया गया है जबकि आम तौर पर इस इलाक़े में बहुत कम बारिश होती है. बाढ़ के पानी की वजह से क्वेटा और कराची को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है, सड़कों को भी भारी नुक़सान पहुँचा है. कराची और क्वेटा को जोड़ने वाले हाइवे पर सैकड़ों लोग फँसे हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||