|
असम में अचानक आई बाढ़, 100 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 के क़रीब पहुँच गई है. ग्वालपारा ज़िले के पुलिस प्रमुख वी बरुआ ने बताया कि राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों ने अभी तक 98 शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि 80 लोग अभी भी लापता हैं. वरिष्ठ राहत अधिकारी एके मजुमदार ने बीबीसी को बताया कि सैनिकों और वायु सेना की सहायता से राहत कार्य चलाया जा रहा है. इससे पहले भारी बारिश के कारण राजधानी गुवाहाटी के आसपास ज़मीन खिसकने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण असम के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है और कई जगह से ज़मीन खिसकने की ख़बर आ रही है. ग्वालपारा में भारी बारिश के कारण दो लाख लोगों के राहत शिविर में पनाह ली है. इनके घर या तो बह गए हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||