|
शहाबुद्दीन को बेउर जेल लाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चुनाव आयोग के आदेश पर सिवान की जेल से पटना के बेउर केंद्रीय जेल लाया गया है. शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन इस समय वे सीपीआई एमएल के एक विधायक के अपहरण और हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. चुनाव आयोग ने सिवान जेल में कथित रुप से दरबार लगाए जाने की शिकायतों के बाद उन्हें बेउर स्थानांतरित किया है. आयोग को आशंका थी कि अगर शहाबुद्दीन अपने गृह ज़िले सिवान में ही रहे तो वे बिहार में होने वाले अगले दो चरणों के चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में पहले चरण का चुनाव तीन फ़रवरी को संपन्न हुए हैं और 15 तथा 23 फ़रवरी को दूसरे और तीसरे चरणों के मतदान और होने हैं. आयोग के आदेश पर शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बेउर जेल लाया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चुनाव आयोग के इस आदेश पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आयोग के आदेश को न्यायपालिका के कामकाज में दखलंदाजी बताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||