|
बिहार और झारखंड में भारी हिंसा, 16 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान चल रहा है लेकिन हिंसा की घटनाओं में 16 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. झारखंड में पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों में मतदान से पूर्व पलामू जिले में हिंसा की एक घटना में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग मारे गए हैं. पलामू ज़िले में ही चार नक्सलियों के मारे जाने की भी अपुष्ट ख़बरें हैं. उधर बिहार के गया ज़िले में नक्सली हमले में तीन लोग मारे गए जबकि सासाराम में पुलिस फायरिंग में दो मौतें हुई है. मतदान शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले यानी बुधवार देर रात पलामू के छतरपुर में संदिग्ध नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कराया. विस्फोट की चपेट में आए वाहन में सवार छह पुलिस जवान और वाहन चालक की मौत हो गई. बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी मतदान अधिकारियों को मतदान केंद्र पर पहुँचा कर लौट रहे थे. समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद में नक्सलियों ने हमला किया लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए हैं. हरियाणा उधर हरियाणा की प्रतिष्ठित नरवाणा सीट पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प की ख़बरें हैं. इस सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए गुरूवार को ही मतदान संपन्न हो जाएगा, जबकि बिहार और झारखंड में यह पहले चरण का मतदान है. पहले चरण में बिहार की 64 और झारखंड की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुक़ाबला हरियाणा में सत्तारूढ़ इंडियन नेशनल लोकदल को कांग्रेस की ज़ोरदार चुनौती का सामना है. झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को मुख्य रूप से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठजोड़ से चुनौती मिल रही है. वहीं बिहार में अधिकतर सीटों पर बहुकोणीय मुक़ाबला है. वहाँ लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल के मुक़ाबले जनता दल(युनाइटेड), भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी मैदान में है. कई सीटों पर राजद को केंद्र की सहयोगी दल कांग्रेस का भी सामना करना पड़ रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||