|
लाहौर में पाइपलाइन पर विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के पास प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने वाली पाइपलाइन पर शनिवार को एक बम धमाका हुआ जिससे शहर के दक्षिणी हिस्से और आसपास के इलाक़ों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई है. बलूचिस्तान प्रांत में सुई गैस प्लांट के अधिकारियों ने इसे तोड़फोड़ की कार्रवाई क़रार दिया है जबकि बलूचिस्तान के एक बलूच राष्ट्रवादी संगठन 'बलूच फ्रंट' ने इसकी ज़िम्मेदारी क़बूल की है. लाहौर के दक्षिणी में लगभग 17 किलोमीटर के फ़ासले पर स्थित एक गाँव चुकूकी के एक दुकानदार यासीन ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार की रात को तक़रीबन नौ बजे उसने एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी जिससे उनका पूरा गाँव दहल उठा. गाँव के लोगों में इस धमाके से दहशत फैल गई. लाहौर के पास के ही एक क़स्बे क़सूर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक़ ये धमाका सुई से लाहौर को आने वाली पाइपलाइन पर हुआ. सुई गैस प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि सुई से चलकर यह पाइपलाइन मुल्तान आती है और वहाँ से लाहौर पहुँचती है. अधिकारियों ने बताया कि धमाके से पाइपलाइन का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया है जिससे गैस आपूर्ति बाधित हो गई है. बाद में कुछ हिस्से में मरम्मत करके गैस आपूर्ति कुछ इलाक़ों को बहाल कर दी गई. सुई नॉर्दर्न के प्रबंध निदेशक रशीद लोन का कहना था कि उनकी टीम ने मौक़े पर पहुँचकर काम शुरू कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही पाइपलाइन की पूरी मरम्मत कर दी जाएगी. क़सूर के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस धमाके को एकदम से तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं कहा जा सकता है और इसकी जाँच की जा रही है. बलूचिस्तान में स्थित सुई प्लांट के आसपास पिछले कुछ दिनों से क़बायली नेताओं और सेना के बीच तनाव बना हुआ है. पुलिस ने कुछ दिन पहले एक महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में शुक्रवार को ही तीन अधिकारियों को गिरफ़्तार किया था. सेना ने सुई प्लांट के आसपास के इलाक़े से लोगों को हटाने की भी घोषणा की है और वहाँ अतिरिक्त सेना तैनात की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||