|
29 भारतीय पाकिस्तान में पकड़े गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सीमा सुरक्षा बलों ने 29 भारतीयों को देश की सीमा में दाख़िल होने की कोशिश करते वक़्त गिरफ़्तार करने के बाद पाकिस्तान की तरफ़ धकेल दिया. ईरानी सुरक्षा बलों ने शनिवार रात को इन भारतीयों को पाकिस्तानी सीमा में धकेल दिया जहाँ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनसे उनसे पूछताछ की जा रही है. इन लोगों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बताया कि उन्हें ईरान में क़रीब दस दिन पहले गिरफ़्तार किया गया था. इन लोगों को शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से क़रीब 700 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में ईरानी सीमा पर गिरफ़्तार किया गया. ईरानी अधिकारियों का कहना है कि ये लोग ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से तुर्की से ग्रीस में दाख़िल होकर फिर यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ़्तार होने वालों में 27 सिख और 2 हिंदू हैं जो भारतीय पंजाब और हरियाणा के निवासी हैं. उस समय ग्रीस पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार करके तुर्की की तरफ़ धकेल दिया था जहाँ से इन लोगों को ईरान भेज दिया गया था. बलूचिस्तान में पहले से ही इस तरह के 46 क़ैदी बंद हैं जिनमें से ज़्यादातर अपनी सज़ाएँ पूरी कर चुके हैं और अपने घरों को जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||