BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काठमांडू के भारतीय दूतावास में गोलीबारी
सुरक्षा गार्ड
भारतीय दूतावास में भारतीय सुरक्षा गार्ड ही तैनात हैं
नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास परिसर में हुई गोलीबारी की घटना में दो सुरक्षा गार्ड मारे गए हैं और एक घायल हो गया है.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि सोमवार रात को कुछ सुरक्षा गार्डों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद ही ये घटना घटी.

दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए सुरक्षा गार्ड भारतीय नागरिक थे और इस घटना में कोई बाहरी हाथ नहीं है.

काठमांडू से बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड ने बताया है कि गोलीबारी की ये घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े पाँच बजे घटी.

दूतावास के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि गोलीबारी परिसर के अंदर स्थित सुरक्षा गार्डों के बैरक में हुई. यहाँ सभी सुरक्षा गार्ड भारतीय नागरिक हैं.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद सोमवार रात को ही सुलझ गया था लेकिन मंगलवार की सुबह ये घटना हो गई. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला सुरक्षा गार्ड दूतावास में ही.

प्रवक्ता के अनुसार ऐसे मामलों के लिए तय प्रक्रिया है लेकिन उन्होंने इस बारे में ज़्यादा विवरण नहीं दिया. उन्होंने बाहरी हमले की संभावना से इनकार किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>