|
नेपाल में सैनिकों पर हमला, दस की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने सेना के एक दस्ते पर घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में कम से कम दस सैनिक मारे गए हैं. सेना का कहना है कि विद्रोहियों ने एक प्रमुख राजमार्ग पर बम विस्फोट किया और धमाका हो जाने के बाद गोलीबारी की. विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने काफ़ी मात्रा गोला-बारूद कब्ज़े में ले लिया है. उनका ये भी कहना है कि उनके तीन साथी मारे गए हैं लेकिन सेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. हाल के दिनों में पूरे नेपाल में विद्रोहियों की हिंसक गतिविधियों में काफ़ी वृद्धि हुई है. शनिवार को विद्रोहियों ने राजधानी काठमाँडु से 15 किलोमीटर दूर एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था और चार पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी थी. नेपाल में पिछले नौ साल से चल रहे विद्रोही संघर्ष में दस हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. विद्रोहियों का मकसद नेपाल से राजशाही को समाप्त कर वहाँ कम्युनिस्ट गणतंत्र स्थापित करना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||