BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 जनवरी, 2005 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में बंद से जनजीवन प्रभावित
नेपाल
विपक्षी दल पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे हैं
नेपाल में विपक्षी राजनीतिक दलों के बंद के आह्वान के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. विपक्षी नेता पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे हैं.

विपक्षी राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों ने बंद की अनदेखी करने वाले लोगों से हाथपाई की और कुछ वाहनों को नुक़सान पहुँचाया.

कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच भी झड़प हुई. पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है.

लेकिन विपक्ष के बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. ज़्यादातर स्कूल, कॉलेज, फ़ैक्टरियाँ और बाज़ार बंद हैं.

असर

सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन की चलते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह सड़कों पर रुकावटें खड़ी कर दीं हैं.

News image
कई जगह सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई

इन अवरोधों को हटाने की कोशिश कर रहे सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह से झड़पों की भी ख़बर है.

इन राजनीतिक दलों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी अन्यायपूर्ण है और इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा.

लेकिन सरकार का तर्क है कि तेल आपूर्ति करने वाली एजेंसी को दिवालिया बनने से रोकने के लिए क़ीमतों में बढ़ोत्तरी ज़रूरी थी.

सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की क़ीमतों को ध्यान में रखकर ही क़ीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. लेकिन विपक्षी दल सरकार के तर्क से सहमत नहीं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>