|
मुशर्रफ़ पर हमले का अभियुक्त फ़रार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर जानलेवा हमला करने वाला इस्लामी चरमपंथी जेल से फ़रार हो गया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने बताया कि मुश्ताक़ अहमद नाम का ये व्यक्ति वायु सेना पुलिस की हिरासत से फ़रार हुआ है और अब अधिकारी उसे फिर से पकड़ने के लिए देश भर में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर लगभग एक साल पहले दो जानलेवा हमले हुए थे. हिरासत से इस चरमपंथी का फ़रार होना पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अधिकारी मुश्ताक़ के फ़रार होने के बारे में अधिक ब्यौरा नहीं दे रहे हैं. वह रावलपिंडी के हिरासत केंद्र से कब फ़रार हुआ या कैसे फ़रार हुआ इसकी जानकारी नहीं दी गई है. व्यापक तलाशी अभियान सूचना मंत्री ने उसके फ़रार होने की सिर्फ़ पुष्टि भर ही की और ये कहा कि व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया है.
मुश्ताक़ एक प्रतिबंधित इस्लामी चरमपंथी गुट का सदस्य था और अधिकारी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर हुए दो जानलेवा हमलों में से पहले के लिए उसे ही प्रमुख अभियुक्त मानते हैं. एक पुल को विस्फोट से उड़ाकर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की जान लेने का षड्यंत्र रचने के आरोप में मुश्ताक़ के साथ ही वायु सेना और सेना के कुछ निचले स्तर के अधिकारी भी हिरासत में लिए गए थे. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मुश्ताक़ के फ़रार होने के बाद से सभी हवाई अड्डों और शहर से बाहर जाने के रास्तों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||