BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 जनवरी, 2005 को 12:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सभी प्रभावितों को केंद्रीय मदद देंगे'
मनमोहन सिंह
अंडमान निकोबार पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
भारत में सूनामी प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सभी प्रभावितों को केंद्रीय मदद दी जाएगी.

मनमोहन सिंह शनिवार को अंडमान निकोबार पहुंचे हैं जहां वह राहत एवं सहायता कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं.

संवाद समिति प्रेट्र के अनुसार मनमोहन सिंह ने कहा " लोगों को अभूतपूर्व नुकसान का सामना करना पड़ा है और मैं यहां यह आश्वासन देने आया हूं कि भारत सरकार इस आपदा से निपटने के लिए जो संभव होगा, करेगी."

प्रधानमंत्री के साथ योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी है.

विदेश मंत्री

उधर विदेश मंत्री नटवर सिंह जकार्ता में सूनामी प्रभावितों की मदद के लिए आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेकर वापस लौट आए हैं.

नटवर सिंह ने बीबीसी को बतया कि जकार्ता सम्मेलन भारत के लिए काफी सफल रहा है.

नटवर सिंह के अनुसार प्रभावित होने के बावजूद भारत ने सूनामी संकट के दौरान जिस तरह से अन्य देशों की मदद की उसे जकार्ता सम्मेलन में सराहा गया है.

भारत द्वारा राहत सहायता से इंकार किए जाने के बारे में नटवर सिंह ने स्पष्ट किया कि भारत को अब किसी से मदद नहीं चाहिए क्योंकि अब वह अपनी देखभाल करने में पूरी तरह सक्षम है.

हालांकि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत को राहत की आवश्यकता नहीं है लेकिन राहत कार्यो में विशेषज्ञों की मदद से उसे परहेज कतई नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>