BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 दिसंबर, 2004 को 16:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर पर विदेश सचिवों की बातचीत
 भारत के विदेश सचिव श्याम सरन और पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ ख़ोखर
दोनों विदेश सचिवों ने भरोसा बढ़ाने की उम्मीद जताई
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव दोनों देशों के बीच शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. इस बात बातचीत की मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान.

राजधानी इस्लामाबाद में चल रही बातचीत में दोनों देशों के बीच विवाद का मुख्य विषय कश्मीर भी शामिल है.

भारत की ओर से विदेश सचिव श्याम सरन और पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ ख़ोखर बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं.

दोनों विदेश सचिव इस साल जनवरी में शुरू हुई शांति प्रक्रिया की प्रगति की भी समीक्षा कर रहे हैं.

ऐसा पहली बार हुआ है कि शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोनों पक्ष कश्मीर पर भी बातचीत कर रहे हैं. क्योंकि दोनों देशों के बीच विवाद का प्रमुख विषय भी कश्मीर ही है.

पाकिस्तान ने बातचीत शुरू होने पर सबसे पहले भूकंप में समुद्री लहरों से पैदा हुए संकट और उसमें मारे गए हज़ारों लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.

पेशकश

पाकिस्तान ने भारत को राहत कार्य में सहायता देने की भी पेशकश की है. बातचीत में दोनों पक्षों ने यह भी संदेश देने की कोशिश की कि कश्मीर पर बातचीत ज़रूरी है लेकिन इसके कारण बाक़ी के मुद्दे पर चल रही वार्ता रुकनी नहीं चाहिए.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव श्याम सरन ने पाकिस्तान को भरोसा दिलाया है कि भारत किसी भी विषय पर बातचीत से कतरा नहीं रहा है.

कश्मीर पर बातचीत मंगलवार को होने की उम्मीद है. यह भी उम्मीद है कि मसले के हल की दिशा में दोनों पक्ष कोई नया प्रस्ताव भी रख सकते हैं.

मसूद ख़ान ने बताया कि सोमवार को हुई बातचीत में शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि परमाणु मुद्दा भी एजेंडे में शामिल था.

जानकारों का कहना है कि अभी भी दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद क़ायम हैं इसलिए इस दौर की बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद न करें.

पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के साथ बातचीत जारी रखना चाहता है और भविष्य में कई मुद्दों पर बातचीत होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>