|
क़ानूनी की नई पार्टी बनाने की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में हामिद करज़ई को प्रमुखता से चुनौती देने वाले प्रत्याशी यूनुस क़ानूनी ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. क़ानूनी ने बताया कि 'न्यू अफ़ग़ानिस्तान' नाम वाली उनकी पार्टी अप्रैल में प्रस्तावित संसदीय चुनाव में हिस्सा लेगी. ताजिक समुदाय से जुड़े क़ानूनी ने कहा कि उन्होंने बतौर रक्षा मंत्री राष्ट्रपति करज़ई के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया क्योंकि वह एक मज़बूत विपक्ष बनाना चाहते हैं. संवाददाताओं का कहना है कि राष्ट्रपति करज़ई ने कुछ प्रमुख लोगों को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया है. जिन लोगों को बाहर रखा गया है उनमें जनरल मोहम्मद फ़हीम शामिल हैं. वह करज़ई मंत्रिमंडल में पहले रक्षा मंत्री रह चुके हैं. इस बीच राष्ट्रपति करज़ई ने कहा है कि क़ानूनी की नई पार्टी अगर स्थानीय या जातीय पार्टी के बजाय राष्ट्रीय पार्टी होगी तब वह उसका समर्थन करेंगे. राष्ट्रपति का समर्थन उनका कहना था, "हमें राजनीतिक पार्टियों की ज़रूरत है क्योंकि उनकी ग़ैर-मौजूदगी में भाषाई या जातीय पार्टियाँ ही उभरेंगी." क़ानूनी ने राष्ट्रपति के इस समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. क़ानूनी का कहना था कि उनकी पार्टी देश के पुनर्निर्माण के कामों में सरकार का पूरा सहयोगी करेगी मगर जहाँ भी सरकार ने कोई ग़लत काम किया तो उसके विरुद्ध आवाज़ उठाई जाएगी और संघर्ष होगा. हामिद करज़ई ने सात दिसंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली है और अब घोषित उनके नए मंत्रिमंडल को नई संसद की मंज़ूरी की ज़रूरत होगी. संसदीय चुनाव अप्रैल में होने हैं मगर सुरक्षा चिंताओं और चुनाव प्रक्रियाओं में कुछ परेशानियों के चलते चुनाव आगे भी बढ़ाए जा सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||