BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 दिसंबर, 2004 को 01:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करज़ई ने नया मंत्रिमंडल बनाया
News image
चुनावी जीत से करज़ई का आत्मविश्वास बढ़ा है
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अपने नए मंत्रिमंडल में जनरल मोहम्मद फ़हीम और युनूस क़ानूनी को जगह नहीं दी है.

फ़हीम उनके अंतरिम प्रशासन में रक्षा मंत्री रहे हैं, जबकि क़ानूनी ने उन्हें अक्तूबर के राष्ट्रपति चुनाव में चुनौती दी थी.

नए मंत्रिमंडल की घोषणा गुरुवार देर शाम सरकारी टेलीविज़न पर की गई.

इसमें कुल 26 मंत्री शामिल हैं.

प्रेक्षकों के अनुसार मंत्रिमंडल में इतना महत्वपूर्ण परिवर्तन करके करज़ई ने संकेत दिया है कि देश में सुधार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए वह किसी हद तक जाने को तैयार हैं.

बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास के अनुसार करज़ई ने मंत्रिमंडल में राजनीतिक, कबाइली और टेक्नोक्रेट वर्ग को सामान्य रूप से जगह दी गई है.

मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को भी रखा गया है.

ताजिक लड़ाके जनरल फ़हीम की जगह उन्हीं के जूनियर मंत्री रहे अब्दुल रहीम वारदाक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

कई अन्य लड़ाकों को भी नए मंत्रिमंडल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि हेरात के ताक़तवर गवर्नर इस्माइल ख़ान को ऊर्जा मंत्री के रूप में आगे लाया गया है.

नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>