BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 दिसंबर, 2004 को 02:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करज़ई ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
हामिद करज़ई
हामिद करज़ई अफ़ग़ानिस्तान के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बने हैं
अफ़ग़ानिस्तान में हामिद करज़ई ने मंगलवार को देश के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

हामिद करज़ई ने 2001 में अफ़ग़ानिस्तान से तालिबान की सत्ता के पतन के बाद से अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर देश का शासन संभाला.

इस साल अक्तूबर में उन्होंने देश के पहले चुनाव में 17 उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की.

हामिद करज़ई के शपथ ग्रहण के मौक़े पर अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी के अलावा दूसरे देशों के कई अतिथि उपस्थित थे.

मगर सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस दिन ना तो कोई बड़ी परेड हुई और ना ही किसी सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया.

काबुल से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने काबुल में आम लोगों से शपथ ग्रहण समारोह के पूरे होने तक घर में ही रहने की सलाह दी है.

सुरक्षा

तालिबान ने इससे पहले चुनाव में गड़बड़ी की धमकी दी थी मगर उनको सफलता नहीं मिली.

मगर इसके बाद ये आशंका प्रकट की जा रही है कि तालिबान समर्थक करज़ई के शपथ ग्रहण समारोह में तोड़-फोड़ की कोशिश कर सकते हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए सैकड़ों अतिरिक्त अफ़ग़ानिस्तानी और अमरीका की अगुआई वाले विदेशी सैनिकों को काबुल में राष्ट्रपति निवास के आस-पास तैनात किया गया है.

देश में पश्चिमी देशों के सामरिक संगठन नैटो के शांति सैनिक भी इलाक़े की निगरानी कर रहे हैं जिसके लिए हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>