|
जॉर्ज पर संहिता के उल्लंघन का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में केंद्रीय मंत्री लालू यादव के चुनावी अचार संहिता के उल्लंघन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता जॉर्ज फ़र्नांडिस को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में स्थानीय प्रशासन ने फ़र्नांडिस और उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िलाधिकारी एसके मिश्र ने बीबीसी को बताया कि एक स्थानीय महिला के बयान के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है. इस महिला का कहना है कि फ़र्नांडिस जब अपनी मुज़फ़्फ़रपुर यात्रा के दौरान उनके यहाँ आए थे तो उनके एक समर्थक ने उन्हें 500 रुपए देने की पेशकश की थी. इनकार मुज़फ़्फ़रपुर जॉर्ज फ़र्नांडिस का संसदीय क्षेत्र है और हाल में वहाँ की यात्रा के दौरान वे इस महिला के घर भी गए थे.
इस महिला के बारे में ख़बर आई थी कि ग़रीबी और भूख से तंग आकर उसने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया था. दूसरी ओर जॉर्ज फ़र्नांडिस ने किसी तरह की चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया है. बिहार में फरवरी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वहाँ इस समय आचार संहिता लागू है. फ़र्नांडिस ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि आरोपों में कोई दम नहीं है. बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और केंद्रीय रेल मंत्री इस समय चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप झेल रहे हैं और चुनाव आयोग ने उनके ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज कराया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||