BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 दिसंबर, 2004 को 11:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह की उद्योग जगत से अपील
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने उद्योग जगत को साथ मिलकर काम करने का न्योता दिया
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्योग जगत से अपील की है कि वे देश के आधारभूत विकास में अपना योगदान बढ़ाएँ.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के आधारभूत विकास के क्षेत्र में बड़े निवेश की आवश्यकता है और ऐसा सरकारी और निजी क्षेत्र की साझेदारी के आधार पर होना चाहिए.

मनमोहन सिंह ने उद्योग जगत को सामाजिक क्षेत्र में सरकार के साथ हाथ मिलाकर काम करने का न्यौता दिया ताकि समाज के कमज़ोर तबके की रक्षा की जा सके.

प्रधानमंत्री शनिवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मिले और उन्हें बताया कि उनकी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

इस बैठक में रियालंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा के चेयरमैन रतन टाटा, विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी और इन्फ़ोसिस के नारायण मूर्ति भी मौजूद थे.

इनके अलावा वित्त मंत्री पी चिदंबरम और वाणिज्य मंत्री कमलनाथ भी इस बैठक में शामिल हुए.

चुनौती

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता को किए गए वादे भी पूरे करना शुरू कर दिया है. हालाँकि उन्होंने माना कि उनकी सरकार के सामने कई चुनौतियाँ भी हैं.

 सरकार के सामने पहली चुनौती ग्रामीण अर्थव्यस्था ख़ासकर कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाना है. आधारभूत क्षेत्र में विकास भी प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार और उद्योग जगत को मिल कर काम करना होगा
मनमोहन सिंह

लेकिन पहली चुनौती ग्रामीण अर्थव्यस्था ख़ासकर कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आधारभूत क्षेत्र में विकास भी प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार और उद्योग जगत को मिल कर काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि मानव विकास और रोज़गार के क्षेत्र में भी निवेश की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इन सबके लिए समाज के कमज़ोर तबके के हितों की रक्षा करना भी ज़रूरी है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए उद्योग जगत को सरकार के साथ हाथ मिलाकर काम करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा स्फ़ीति को लेकर वे थोड़ा चिंतित भी हैं.

उन्होंने हाल में मुद्रा स्फ़ीति की दर में बढ़ोत्तरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की बढ़ती क़ीमतों को ज़िम्मेदार ठहराया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बाज़ार के ऐसे दबाव से आम आदमी को बचाना चाहती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>