|
सैनिक कैंप पर हमले में छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के कैंप पर हुए चरमपंथी हमले में कम से कम पाँच सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जवाबी गोलीबारी में एक चरमपंथी भी मारा गया है. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह बारामुला ज़िले के सोपौर शहर में स्थित इस कैंप पर दो चरमपंथियों ने हमला किया. चरमपंथियों ने ग्रेनेड फेंके और अंधाधुँध गोलीबारी की. ख़बरों के अनुसार चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. स्थानीय पुलिस अधिकारी जुनैद अहमद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि चरमपंथियों की अंधाधुँध गोलीबारी के कारण चार सुरक्षाकर्मियों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि हमले में दो सैनिक घायल हुए हैं. अभी तक किसी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस और सैनिकों ने इलाक़े को पूरी तरह घेर लिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||