|
नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के नौगढ़ में नक्सलवादियों ने घात लगाकर हमला कर 15 पुलिसकर्मियों को मार डाला है. माना जाता है कि हमले में बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया गया. लखनऊ से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार पुलिस के जवान माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर(एमसीसी) के नक्सलवादियों की तलाश में उस क्षेत्र में घूम रहे थे. राज्य के पूर्वी भाग में वाराणसी से 70 किलोमीटर दूर स्थित नौगढ़ के इस इलाक़े में घना जंगल है. माओवादी विद्रोहियों ने दो दिन पहले वन विभाग के एक दफ़्तर को उड़ा दिया था और तीन पुलिस वालों की हत्या कर दी थी. माओवादियों और प्रशासन के बीच ताज़ा भिड़ंत की वजह एक भूमि विवाद को बताया जाता है. बारूदी सुरंग रविवार सुबह को नक्सलवादियों ने पुलिस वालों को तब निशाना बनाया जब वे दो जीपों और एक ट्रक के काफ़िले में जा रहे थे. माना जाता है कि बारूदी सुरंग एक पुल के नीचे लगाई गई थी और जब ट्रक उसके ऊपर से गुज़र रहा था तब धमाका हुआ. अधिकारियों के अनुसार जब बाकी पुलिसकर्मी ट्रक पर मौजूद घायल जवानों को बचा रहे थे तभी नक्सलवादी वहाँ आकर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे. वे पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट कर ले गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पुलिसकर्मियों की हत्या को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||