BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 नवंबर, 2004 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शंकराचार्य की ज़मानत पर सुनवाई अधूरी
शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती
गुरुवार को पुलिस हिरासत में देने के मामले की भी सुनवाई होनी है
चेन्नई हाईकोर्ट में बुधवार को कांची पीठ के शंकराचार्य की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई अधूरी रही. इस पर अब गुरुवार को आगे सुनवाई होगी.

उधर शंकराचार्य को कांची की एक अदालत में गुरुवार को ही पेश होना है जहाँ पुलिस की उस अर्जी पर सुनवाई होगी जिसमें शंकराचार्य को पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया गया है.

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और वेल्लूर की एक जेल में रखे गए हैं. उन पर कांचीमठ के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुधवार को विधानसभा में दिए गए एक बयान में कहा है कि पुलिस के पास शंकराचार्य के ख़िलाफ़ पुख़्ता सुबूत हैं.

बीबीसी संवाददाता सुनील रामन ने ख़बर दी है कि चेन्नई हाईकोर्ट में शंकराचार्य की ज़मानत अर्जी पर बुधवार की दोपहर को सुनवाई शुरु हुई थी लेकिन अदालत का समय ख़त्म होने तक सुनवाई पूरी नहीं हो सकी.

अब हाईकोर्ट इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगा.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार पुलिस चाहती है कि शंकराचार्य को न्यायिक हिरासत से पुलिस हिरासत में दे दिया जाए ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

पुलिस ने इस आधार पर अर्जी लगाई है कि उनके पास इस बात के सुबूत हैं कि इस हत्या के तार शंकराचार्य से जुड़ते हैं और उनसे पूछताछ ज़रुरी हैं.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में शंकराचार्य को पिछले शुक्रवार को गिरफ़्तार किया गया था.

उनकी गिरफ़्तारी को लेकर देश में राजनीतिक दल दो हिस्सों में बँट गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>