|
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार ख़त्म, मतदान 13 को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महाराष्ट्र राज्य में 13 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. महाराष्ट्र के अलावा लोकसभा की चार सीटों और 16 राज्यों में विधानसभा की 41 सीटों के उपचुनाव के लिए भी प्रचार ख़त्म हो गया. विभिन्न चुनाव सर्वेक्षणों के अनुसार महाराष्ट्र में मुक़ाबला काँटे का है और 288 सीटों वाली विधानसभा में किसी को भी बहुमत मिलता नहीं नज़र आ रहा. राज्य में मुख्य मुक़ाबला सत्ताधारी काँग्रेस-एनसीपी गठबंधन और शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बीच है.
चुनाव प्रचार के आख़िरी दौर में मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए दोनों ही पक्षों ने अपने बड़े नेताओं को प्रचार में उतारा. काँग्रेस-एनसीपी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रचार में हिस्सा लिया. वहीं विरोधी खेमे की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने प्रचार की कमान संभाली. उपचुनाव जिन चार लोकसभा सीटों पर 13 अक्तूबर को उपचुनाव हो रहे हैं उनमें दो उत्तर प्रदेश में हैं और एक-एक बिहार और कर्नाटक में. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के और अकबरपुर सीट बीएसपी नेता मायावती के इस्तीफ़ा देने के कारण खाली हुई थी. बिहार की मधेपुरा सीट आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के इस्तीफ़े के कारण खाली हुई थी. वहीं कर्नाटक की बीदर सीट पर वहाँ के सांसद रामचंद्र वीरप्पा की मृत्यु के कारण चुनाव करवाना पड़ रहा है. विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सर्वाधिक 12 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. चार-चार सीटें गुजरात और जम्मू कश्मीर में, तीन-तीन पंजाब, नगालैंड और पश्चिम बंगाल में, दो-दो मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में तथा एक-एक सीट असम, गोवा, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में है. महाराष्ट्र विधानसभा और बाक़ी जगहों के उपचुनाव के लिए मतगणना 16 अक्तूबर को करवाई जाएगी और नतीजे उसी दिन आ जाने की उम्मीद है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||