BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 अक्तूबर, 2004 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चारा घोटाला: लालू, राबड़ी को नोटिस
लालू यादव
अपील में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले के मामले में एक अपील पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, केंद्र सरकार और जाँच एजेंसी सीबीआई को नोटिस जारी किया है.

राजीव रंजन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि केंद्र सरकार करोड़ो रुपए के चारा घोटाले के मामले में अभियुक्तों पर मुक़दमा चलाने की प्रक्रिया में रोड़े अटका रही है.

अदालत ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को भी नोटिस जारी किया है.

आरोप

आरोप है कि पटना आयकर ट्राईब्यूनल ने जल्दबाज़ी में लालू प्रसाद यादव से ली जाने वाली आयकर राशि की माँग को रद्द कर दिया.

News image
अपील में अदालत से मामले की सुनवाई पर निगरानी रखने का अनुरोध किया गया है

याचिका में सुप्रीम कोर्ट से चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की ज़मानत रद्द करने का निर्देश देने की माँग की गई है.

सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया गया है कि निचली अदालत में चल रहे मामले में अभियोग पक्ष के वकीलों को तुरंत बहाल किया जाए.

याचिकाकर्ताओं ने यह भी अपील की है कि इस मामले से जुड़े वकीलों और सीबीआई अधिकारियों को नहीं हटाया जाए.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया कि बिहार की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चल रहे मामले की वह ख़ुद निगरानी करे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>