|
लालू यादव ने मधेपुरा सीट छोड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा में दो सीटों से चुनकर आए राष्ट्रीय जनता दल नेता और केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मधेपुरा सीट छोड़ दी है. लालू यादव अब लोकसभा में छपरा सीट के प्रतिनिधि रहेंगे. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने बुधवार को सदन में बताया कि लालू यादव ने मधेपुरा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है और उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है. लालू यादव ने मधेपुरा सीट से जनता दल(यूनाइटेड) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को हराया था. छपरा सीट पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को हराया था. छपरा सीट पर धाँधली के आरोपों के बाद नए सिरे से मतदान कराया गया था. चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धाँधली होने की राजीव प्रताप रूडी की शिकायत के बाद इस सीट पर दोबारा मतदान कराए जाने का आदेश दिया था. इसके बाद 31 मई को छपरा सीट पर दोबारा मतदान हुआ और राजीव प्रताप रूडी को हराकर लालू छपरा से सांसद चुने गए. तेरहवीं लोकसभा के चुनाव में 1999 में लालू यादव को शरद यादव के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||