|
लालू यादव छपरा से भी चुनाव जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने छपरा लोकसभा सीट भी जीत ली है. उन्होंने छपरा में हुए पुनर्मतदान के बाद भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को 60 हज़ार से ज़्यादा मतों से हराया. छपरा में पहली बार 26 अप्रैल को मतदान हुआ था लेकिन भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने मतदान में धाँधली की शिकायतें की थीं. चुनाव आयोग ने व्यापक जाँच के बाद 31 मई को फिर से मतदान कराने के आदेश दिए थे. यहाँ पहली बार जब मतदान हुआ था तो उस वक्त राजीव प्रताप रूडी केंद्र में मंत्री थे, मगर दोबारा जब मतदान हुआ तो लालू प्रसाद यादव केंद्र में मंत्री बन चुके थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. लालू यादव पहले ही मधेपुरा से चुनाव जीत चुके हैं. वहाँ उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव को हराया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, "परिणाम से ज़ाहिर है कि मुझे जनादेश नहीं मिला. मैं जनता के फ़ैसले का सम्मान करता हूँ." लालू प्रसाद यादव इससे पहले 1977 और 1979 में भी छपरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||