|
चुनाव आयोग की टीम छपरा पहुँची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने छपरा पहुँचकर मतदान के दौरान हुई कथित गड़बड़ियों की जाँच शुरु कर दी है. आयोग की टीम ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव, भाजपा नेता और शिकायतकर्ता राजीव प्रताप रुड़ी के अलावा स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से बात की है. राजीव प्रताप रुड़ी की शिकायतों के बाद इस टीम का गठन किया गया था. जाँच समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जेके राव और अनंत कुमार की टीम ने पटना से छपरा के रास्ते में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह रुककर चुनाव के दौरान माहौल के बारे में लोगों से बातचीत की है. उन्होंने राज्य के अधिकारियों को छोड़कर गाँव वालों से अकेले में बात की है. इस जाँच दल ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और शिकायतकर्ता राजीव प्रताप रुड़ी से भी बात की थी. उल्लेखनीय है कि छपरा में गत 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे.
लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री रुड़ी ने मतदान के दौरान भारी धाँधलियों की शिकायत करते हुए सबूत के तौर पर कुछ वीडियो फ़िल्में भी चुनाव आयोग को दी थी. उनका आरोप था कि राजद के कार्यकर्ताओँ ने मतदान के दौरान भारी बूथ लूटे और हिंसा फैलाई. उन्होंने छपरा में चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदान करवाने की माँग की है. दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव ने इन शिकायतों को बेबुनियाद बताया था और उलटे राजीव प्रताप रुड़ी के ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को दो सदस्यीय टीम बनाकर जाँच की घोषणा की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||