|
छपरा में गड़बड़ियों की जाँच होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के चुनाव आयोग ने बिहार की छपरा संसदीय सीट के लिए हुए मतदान में हुई गड़बड़ियों की जाँच कराए जाने का निर्देश दिया है. आयोग ने यहाँ एक जाँच दल को भेजने का फ़ैसला किया है. छपरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मुक़ाबला हो रहा है. राजीव प्रताप रूडी ने 26 तारीख़ को यहाँ मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से यहाँ दोबारा मतदान करवाने की गुहार लगाई थी. उधर राष्ट्रीय जनता दल ने पलटवार करते हुए रूडी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उनपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है. रूडी ने इन आरोपों को राजनीतिक भावना से प्रेरित बताया है. पुलिस ने रूडी और उनके अंगरक्षकों के ख़िलाफ़ बूथ लूटने, झड़प करने, चोरी और मतदाताओं को धमकाने संबंधी दो मामले दर्ज किए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||