|
498 बूथों पर दोबारा मत डाले गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार, झारखंड और उड़ीसा में 498 मतदान केंद्रों पर गुरूवार को दोबारा मत डाले गए. 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए थे. इनमें 417 मतदान केंद्र बिहार, 59 झारखंड और 22 उड़ीसा में थे. विचार चुनाव आयोग ने अभी बिहार की छपरा और सीवान लोकसभा सीटों के पुनर्मतदान के बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया है. छपरा सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव की टक्कर हो रही है. रूडी ने मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और लोगों को मत नहीं डालने देने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से छपरा में दोबारा मतदान करवाने की अपील की है. पुनर्मतदान हुआ बुधवार को पाँच राज्यों के 149 मतदान केंद्रों पर दोबारा मत डाले गए. तीसरे चरण के मतदान में गड़बड़ी और वोटिंग मशीनों में ख़राबी की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे. इनमें 93 बूथ आंध्र प्रदेश, 25 उत्तर प्रदेश, 14 कर्नाटक, 14 असम और तीन मणिपुर में थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||