BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 अगस्त, 2004 को 16:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फाँसी की नकल ने तीन की जान ली
धनंजय चटर्जी
पश्चिम बंगाल में 14 अगस्त को धनंजय चटर्जी को फाँसी दिए जाने के बाद बहुत से बच्चों ने उसकी नक़ल करना शुरू कर दिया है और इस ख़तरनाक खेल में तीन बच्चों की जान भी चली गई है.

इस तरह की घटनाओं में कुछ बच्चे घायल भी हुए हैं.

ग़ौरतलब है कि एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या के एक मामले में धनंजय चटर्जी को 14 अगस्त को कोलकाता की अलीपुर जेल में फाँसी दी गई थी.

मीडिया ने धनंजय को फाँसी दिए जाने की घटना को बहुत ज़्यादा कवरेज दिया था जिससे बच्चों में उसके लिए आकर्षण जाग गया.

बहुत से बच्चों ने धनंजय को फाँसी दिए जाने के समाचार टेलीविज़न चैनलों पर बहुत दिलचस्पी से देखे और अख़बारों और पत्रिकाओं में भी ये समाचार भरे पड़े थे.

खेल-खेल में फाँसी

मुंबई के एक 14 साल के बच्चे को फाँसी का फंदा इतना आकर्षक लगा कि उसने ख़ुद को छत के एक पंखे से लटका लिया.

 बच्चे इस तरह की घटनाओं के बारे में बहुत उत्सुक होते हैं.
अंजलि छाबरिया, मनोवैज्ञानिक

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उस बच्चे के पिता ने बताया कि वह बहुत बुद्धिमान बच्चा था और धनंजय की फाँसी के बारे में सवाल पूछता था कि उसे किस तरह फाँसी दी गई.

भारत के 'द हिंदू' अख़बार ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में भी 14 साल के एक बच्चे ने इसी तरह रविवार को फाँसी की नक़ल की और अपनी जान दे बैठा.

अख़बार का कहना है कि समीरन तिवारी ने साइकिल ट्यूब का फंदा बनाकर ख़ुद को उस वक़्त लटका लिया, जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे.

एक अन्य घटना में, पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में ही 12 साल की एक बच्ची की जान उस समय चली गई जब वह अपने छोटे भाई को यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि धनंजय चटर्जी को किस तरह फाँसी दी गई.

लड़की के पिता ने टेलीग्राफ़ अख़बार को बताया, "मुझे अपनी बच्ची को घर पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था, ख़ासतौर से ऐसे में जबकि वह धनंजय की फाँसी के बारे में बहुत बातें किया करती थी."

धनंजय चटर्जी का शव
फाँसी को बहुत उछाला मीडिया ने

कुछ और बच्चों ने फाँसी की नक़ल करने की कोशिश की लेकिन वे भाग्यशाली निकले कि उनकी जान बच गई.

हिंदू अख़बार ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में ही एक अनजान साहा बी अपने प्राइमरी स्कूल में अपने दोस्तों के सामने फाँसी की नक़ल कर रहा था कि तभी फंदे की गाँठ खुल गई और वह बच गया.

पश्चिम बंगाल में ही 12 साल के शेख़ असलम ख़ान को उसके दोस्तों ने एक पेड़ पर फाँसी के फंदे पर लटका दिया था, उसकी जान बस बाल-बाल बच गई.

ख़बरों के मुताबिक़ असलम ख़ान के दोस्त जल्लाद, डॉक्टर और जेल वॉर्डन की भूमिका में थे और असलम को फाँसी लगा रहे थे.

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को मीडिया में ज़्यादा जगह मिलने से बच्चों पर व्यापक असर पड़ता है.

एक मनोवैज्ञानिक अंजलि छाबरिया का कहना है, "बच्चे इस तरह की घटनाओं के बारे में बहुत उत्सुक होते हैं."

"बहुत से अख़बारों और टेलीविज़न चैनलों ने फाँसी की चित्रकारी करके दिखाया था जिससे बच्चों को नक़ल करने के लिए मसाला मिल गया."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>