|
विदेशी आतंकवादियों से ख़तरा: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि देश को सबसे ज़्यादा ख़तरा 'विदेशी आतंकवादियों' से है. उनका कहना है कि इन 'विदेशी आतंकवादियों' को स्थानीय धार्मिक चरमपंथियों का समर्थन हासिल है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान इन लोगों के सामने हार नहीं मानेगा. उन्होंने पड़ोसी देश भारत को भी उसके स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है. उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने इस मौके पर 'आतंकवाद का सफ़ाया' करने की घोषणा की है. उनका कहना था, "पाकिस्तान को आतंकवाद में घसीटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है लेकिन इसका सामना धैर्य और ताकत से किया जा रहा है." स्वाधीनता दिवस के ही मौके पर पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में स्थित क्वेटा में पाँच बम धमाके हुए हैं. पुलिस के अनुसार देसी बमों का इस्तेमाल करते हुए आतंक फैलाने के मकसद से ये धमाके किए गए. इन धमाकों में कोई भी घायल नहीं हुआ है. काबायली इलाक़े वज़ीरिस्तान में कुछ स्थानीय लोगों और चरमपंथियों ने शुक्रवार रात सैनिक अड्डों पर पाकिस्तान के सरकारी समाचार माध्यमों ने कहा है कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर विद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक पर कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||