|
भारत में बनेगी बुद्ध की 'सबसे बड़ी प्रतिमा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर भारत के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि यहाँ दुनिया की सबसे बड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा बनाने की योजना है. कुशीनगर में ही भगवान बुद्ध की मृत्यु हुई थी यानी यहीं उन्होंने महापरिनिर्वाण हासिल किया था. काँस्य की प्रतिमा की ऊँचाई 150 मीटर होगी जो दक्षिणी-पश्चिमी चीन में स्थित आठवीं शताब्दी की बुद्ध की प्रतिमा से दोगुनी ऊँची होगी. चीन में बुद्ध की यह प्रतिमा तांग वंश के शासनकाल के दौरान बनी थी. कुशीनगर में इस प्रतिमा का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार और जापान का एक धार्मिक ट्रस्ट मिलकर करेंगे. बुद्ध की यह प्रतिमा उनके मैत्रेयी अवतार की होगी जिसमें उन्हें बैठे हुए दिखाया जाएगा. यह प्रतिमा स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी की 46.5 मीटर ऊँचाई से तीन गुनी ऊँची होगी. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी और इस प्रतिमा को एक 17 मंज़िली मंदिर में स्थापित किया जाएगा. इस मंदिर में एक विशाल प्रार्थना कक्ष भी होगा. हालाँकि अमरीका के ह्यूस्टन में एक ऐसी प्रतिमा बनाने की योजना है जो बुद्ध की इस प्रस्तावित प्रतिमा से भी ऊँची होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||