|
बादल गुट को भारी सफलता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के अब तक मिले परिणामों और रुझानों से लगता है कि बादल गुट को इस बार भारी सफ़लता मिली है. सोमवार की सुबह तक आए परिणामों और रुझानों के अनुसार बादल गुट ने 170 में से 150 सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी थी. इस चुनाव में मुक़ाबला पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल और कई अन्य सिख गुटों के संयुक्त पंथिक मोर्चे के बीच है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आमसभा के लिए रविवार को मतदान हुए थे और मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरु हो गई थी. कमेटी के चुनाव उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में होते हैं. इसमें हज़ारों सिखों ने भाग लिया था. छिटपुट वारदातों को छोड़कर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा था. इसके लिए सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने इन राज्यों में लगभग आठ हज़ार से अधिक मतदान केंद्रों की स्थापना की थी. माना जा रहा है कि अधिकतर नतीजे सोमवार शाम तक आ जाएँगे. मगर चंडीगढ़ स्थित गुरुद्वारा चुनाव आयोग इन नतीजों की औपचारिक घोषणा एक गजट सूचना के रूप में आगामी 15 तारीख़ को ही करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||