|
नटवर-कसूरी बातचीत सकारात्मक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह और पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने आसियान सम्मेलन के मौक़े पर एक दूसरे से द्विपक्षीय संबंधों पर बात की. पंद्रह मिनट की मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ रहा है और लंबे समय से जारी विवादों को सुलझाने के मार्ग में प्रगति हुई है. ये दोनों राष्ट्रों के बीच एक हफ़्ते में दूसरी उच्च-स्तरीय बातचीत थी. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव नई दिल्ली में दो दिन तक बैठकें कर चुके हैं. बाद में दोनों देशों ने एक साझा घोषणापत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों ने शांति और स्थिरता पर बात की और यह बातचीत आगे भी जारी रखी जाएगी. नटवर सिंह ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी इस्लामाबाद यात्रा और कसूरी की नई दिल्ली की यात्रा के दौरान बातचीत में और प्रगति की उम्मीद है. उधर, भारत के आपत्ति न करने के बाद पाकिस्तान को औपचारिक रूप से आसियान का सदस्य चुन लिया गया है. पाकिस्तान दक्षिणपूर्व एशियाई क्षेत्रीय मंच यानी आसियान का 24 सदस्य है. भारत ने तब इस मामले में आपत्ति न करने का फ़ैसला किया जब पाकिस्तान ने यह आश्वासन दे दिया कि वह इस मंच पर द्विपक्षीय मामले नहीं उठाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||