|
हुर्रियत नेता उमर फ़ारूख़ के घर पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में संदिग्ध चरमपंथियों ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत काँफ़्रेंस के वरिष्ठ नेता मीरवायज़ उमर फ़ारूख़ के घर पर हमला किया है. शनिवार शाम को श्रीनगर में हुर्रियत नेता के घर पर राइफ़ल चालित गोला फ़ेंका गया. हमले में घर को कुछ नुक़सान हुआ मगर इसमें कोई घायल नहीं हुआ. हमले के समय मीरवायज़ फ़ारूख़ अपने एक संबंधी को देखने अस्पताल गए हुए थे. शनिवार को ही मीरवायज़ के एक नज़दीकी रिश्तेदार पर हमला हुआ था. उनके रिश्तेदार मौलवी मुश्ताक़ पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीनगर की एक मस्जिद में हमला किया था. ज़िम्मेदारी राज्य के कुछ चरमपंथी गुटों ने उमर फ़ारूख़ के रिश्तेदार और उनके घर पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली है. बीबीसी के कश्मीर संवाददाता का कहना है कि इनमें से एक गुट ने कुछ समय पहले उमर फ़ारूख़ को धमकी दी थी जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें इन धमकियों की परवाह नहीं है. संवाददाता का कहना है कि भारत सरकार और हुर्रियत के बीच इस वर्ष जनवरी में बातचीत शुरू होने के बाद से ही चरमपंथी गुटों और हुर्रियत नेताओं के संबंध और ख़राब हो गए हैं. उमर फ़ारूख़ पर हुए हमले को इसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||