|
मनमोहन सिंह शनिवार को शपथ लेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार शाम को शपथ ग्रहण करेंगे. समाचार एजेंसियों के अनुसार राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है. उधर मंत्रिमंडल के गठन के लिए कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं के बीच विचार-विमर्श जारी है. मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर जारी विचार-विमर्श में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी भाग ले रही हैं. मंत्री पद को लेकर खींचतान की ख़बरों का खंडन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा, "हम सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं." उनका कहना था, "गठबंधन में सहयोगियों के अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि संबंधों में तल्ख़ी है. हम सहयोगियों को साथ लेकर चलेंगे." कमलनाथ ने पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के साथ सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की. बाद में सिब्बल ने संवादताताओं से कहा, "कोई नाराज़ नहीं है. गठबंधन सरकार के गठन में ये सब होता ही है. अलग-अलग विचार हैं, हर कोई अपनी बात रख रहा है. क्या एक परिवार के भीतर ऐसा नहीं होता?" उन्होंने कहा, "सरकार बिना किसी बाधा के बनेगी. हम एक स्थायी सरकार पाँच साल तक चलाएँगे." मतभेद उल्लेखनीय है कि छोटी-बड़ी कुल 18 पार्टियों ने केंद्र में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है. इनमें से कई दल न सिर्फ़ सरकार में शामिल होने बल्कि बड़े मंत्री पद हासिल करने की भी इच्छा रखते हैं. इस बीच बिहार के प्रभावशाली नेता राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन ख़बरों को निराधार बताया है कि किसी ख़ास मंत्रालय को लेकर उनके कांग्रेस नेतृत्व से मतभेद हैं. बातचीत के लिए एक बार फिर दिल्ली लौट आए लालू ने कहा, "हमारा कोई झगड़ा नहीं है." हालाँकि समाचार एजेंसी एपी के अनुसार साथ ही उन्होंने जोड़ा, "हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं लेकिन सत्ता में साझेदारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अभी चर्चा नहीं हुई है." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह सरकार में शामिल होगी. पार्टी नेता शरद पवार ने कहा,"मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही है कि किसने कौन-सा मंत्रालय माँगा है. यह सब बकवास है. हम सिर्फ़ जनता की भलाई के मुद्दे पर सोच रहे हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||