|
चुनावी महायज्ञ की पूर्णाहुति शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहे चुनावी महायज्ञ की पूर्णाहुति शुरू हो गई है. पाँचवें चरण के इस मतदान में 12 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों की 182 सीटों के लिए 21 करोड़ 50 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए भी कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. इस दौर में जिन प्रमुख लोगों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी, तेरहवीं लोकसभा के उपाध्यक्ष पीएम सईद, केंद्रीय मंत्री जगमोहन, कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी और कपिल सिब्बल, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी, भाजपा के एसएस ढींडसा, साहिब सिंह वर्मा, आईडी स्वामी और विजय गोयल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल हैं. पाँचवा चरण इस चरण के लिए चुनाव आयोग ने दो लाख 18 हज़ार 77 मतदान केंद्र बनाए हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बलों के अलावा एक लाख दस हज़ार से अधिक केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है.
सोमवार को जहाँ चुनाव हो रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल की 42, तमिलनाडु की 39, केरल की 20, पंजाब की 13, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, उत्तरांचल की पाँच और हिमाचल प्रदेश के चार लोक सभा क्षेत्रों सहित उत्तर प्रदेश के बाक़ी बचे 18, मध्य प्रदेश के बाक़ी 19 और जम्मू-कश्मीर के बाक़ी दो क्षेत्रों में मतदान होना है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 62 के लिए पहले ही दो दौर में मतदान हो चुका है और अंतिम चरण में पश्चिमी हिस्से की 18 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा असम, सिक्किम, लक्षद्वीप, पॉडिचेरी और चंडीगढ़ की एक-एक सीटों के लिए मतदान होना है. लोक सभा चुनाव के साथ ही सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है. इससे पहले 20, 22 और 26 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान हो चुका है. पाँच मई को चौथे चरण का मतदान हुआ था. इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और अनुमान है कि कुछ ही घंटों के भीतर चौदहवीं लोकसभा की तस्वीर साफ़ हो जाएगी क्योंकि इस बार पूरे देश में पहली बार मशीन के ज़रिए वोट डाले गए हैं और उसमें गिनती में ज़्यादा दिन नहीं लगेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||