|
थम गया चुनाव प्रचार का सिलसिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. 10 मई को 182 सीटों के लिए मतदान होंगे. ये सीटें 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पड़ती हैं. उत्तर प्रदेश की बची 18 सीटों, मध्य प्रदेश की बची 17 सीटों, जम्मू कश्मीर की शेष दो सीटों और असम की सिलचर सीट पर मत डाले जाएँगे. कई राज्यों की सारी सीटों पर इसी दिन मत पड़ेंगे. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और सिक्किम की सभी सीटों पर आख़िरी दौर में मतदान होना है. पश्चिम बंगाल में 42 , तमिलनाड़ु में 39, केरल में 20, पंजाब में 13, हरियाणा में 10, दिल्ली में सात, उत्तरांचल में पाँच और हिमाचल प्रदेश में चार सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया. सिक्किम में नई विधानसभा के चुनाव के लिए भी सोमवार को ही मतदान होगा. सिक्किम, लक्षद्वीप, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और असम की बची हुई सिलचर सीट पर भी चुनाव प्रचार थम गया. प्रमुख उम्मीदवार मतदान के अंतिम चरण में कुल 2132 उम्मीदवार मैदान में हैं और इनमें कई दिग्गज नाम भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता तपन सिकदर और सत्यब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी और अजित पांजा, कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी और प्रियरंजन दासमुंशी के अलावा सत्ताधारी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सोमनाथ चटर्जी और मोहम्मद सलीम की सीटों पर सबका ध्यान लगा है. दिल्ली में भाजपा नेताओं साहिब सिंह वर्मा, जगमोहन, विजय कुमार मल्होत्रा और विजय गोयल के अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में हैं. तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और मणिशंकर अय्यर तथा डीएमके नेता टी आर बालू जैसे दिग्गजों की सीटों पर मत डाले जाएँगे. उधर लक्षद्वीप की इकलौती सीट से कांग्रेस नेता पी एम सईद 11 वीं बार संसद पहुँचने की कोशिश करेंगे. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल नेता अजित सिंह और मध्य प्रदेश में गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनने के लिए भी मतदाता सोमवार को ही वोट डालेंगे. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 20 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और पाँच मई को 361 सीटों पर मत डाले गए थे. मतगणना 13 मई को होगी और उसी दिन 14वीं लोकसभा की सूरत स्पष्ट हो जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||