|
महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ रिपोर्ट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने मतदाता को भयभीत करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं. नेशनल कान्फ्रेंस ने आरोप लगाया था कि 26 अप्रैल को श्रीनगर में मतदान के दौरान महबूबा मुफ़्ती पर ने अचानक एक महिला का बुर्क़ा हटा दिया था और कहा था कि वह महिला मतदाता फर्जी थी. नेशनल कान्फ्रेंस ने चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत भी की थी और कहा था कि अगर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी बाक़ी चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार भी कर सकती है. उप चुनाव आयुक्त एएन झा ने मंगलवार को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस की शिकायत पर विस्तार से विचार किया गया जिसके बाद महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए गए हैं. उधर महबूबा मुफ़्ती ने चुनाव आयोग के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे उस महिला की सच्चाई साबित करने का रास्ता साफ़ होगा. महबूबा मुफ़्ती का कहना है कि वह महिला एक फर्जी मतदाता ही थी और यही बात साबित करने के लिए उन्होंने इस महिला के मुँह से बुर्क़ा उठाया था. महबूबा मुफ़्ती ने आरोप लगाया है कि बहुत सी महिलाएं फर्जी मत डालने के लिए बुर्क़े का दुरुपयोग करती हैं. ग़ौरतलब है कि महबूबा मुफ़्ती ख़ुद भी अनंतनाग से लोक सभा उम्मीदवार हैं जहाँ बुधवार को मतदान हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||