BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 मई, 2004 को 09:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उच्चतम न्यायालय जाएगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग
छपरा लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान के बारे में कुछ दिनों में फ़ैसला होगा
चुनाव आयोग ने फ़ैसला किया है कि वह अपराधियों के चुनाव लड़ने के मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर करेगी.

इसके अलावा वह एक वोटर को मतदान करने में अड़चन पहुँचाने के आरोप में जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही है.

चुनाव आयोग की मंगलवार को हुई बैठक के बाद ये फ़ैसले लिए गए हैं.

पटना हाईकोर्ट

उप चुनाव आयुक्त एएन झा के अनुसार चुनाव आयोग ने पटना हाईकोर्ट के फ़ैसले का अध्ययन करने के बाद फ़ैसला किया है कि इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करेगी.

राजीव प्रताप रूड़ी
भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी ने छपरा में पुनर्मतदान की माँग की है

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ़्ते पटना हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में चुनाव आयोग से पूछा था कि आपराधिक छवि वाले जो लोग मतदान नहीं कर सकते उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार किस तरह दिया जा सकता है.

उप चुनाव आयुक्त एएन झा का कहना है कि जल्दी ही आयोग सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा.

वैसे इस मामले में वरिष्ठ वकील शांतिभूषण का कहना है कि मतदान का अधिकार इसलिए नहीं होता क्योंकि जेल में मतदान का अधिकार नहीं होता.

उनका कहना है कि लेकिन सिर्फ़ जेल में होने से किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता जब तक कि अदालत ने उनको दोषी न ठहरा दिया हो.

महबूबा के ख़िलाफ़ रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला भी किया है.

महबूबा मुफ़्ती
महबूबा मुफ़्ती के विरुद्ध चुनाव आयोग ने एफ़आईआर दर्ज करवाने का फ़ैसला किया है

उन पर आरोप है कि उन्होंने गत 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र में एक महिला का बुर्क़ा खींच लिया था. ख़बर है कि उनको शक था कि वह महिला नेशनल कांफ़्रेंस के पक्ष में फ़र्जी मतदान करने आई है.

इस घटना की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी और नेशनल कांफ़्रेंस ने धमकी दी थी कि यदि महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की गई तो वह चुनाव प्रक्रिया से अलग हो जाएगा.

छपरा

बिहार के छपरा में चुनावी गड़बड़ियों की जाँच करके चुनाव आयोग की टीम लौट आई है.

आयोग के अनुसार यह टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है और जैसे ही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी आयोग इस पर फ़ैसला लेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या छपरा का चुनाव रद्द होने की भी संभावना भी है, उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

उल्लेखनीय है कि छपरा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे केंद्रीयमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की थी.

इसके बाद चुनाव आयोग ने दो सदस्यों की एक टीम को जाँच के लिए छपरा भेजा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>