|
आज हो रहा है तीसरे चरण का मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को तीसरे दौर का मतदान हो रहा है. तीसरे दौर में कुल 136 लोक सभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे जिनमें कश्मीर का संवेदनशील श्रीनगर लोक सभा क्षेत्र भी शामिल है. सबसे ज़्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 32 सीटों पर मतदान हो रहा है. देश की चर्चित लोकसभा सीटों, अमेठी और रायबरेली सहित 11 राज्यों की 136 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए शनिवार चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. पहले चरण का मतदान 20 अप्रैल को हुआ था और उसी के बाद 22 अप्रैल को त्रिपुरा में भी मतदान हुआ था. तीसरे चरण के मतदान में सोनिया गाँधी, उनके पुत्र राहुल गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमर अब्दुल्ला, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस सहित 1278 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. हालाँकि पहले 137 संसदीय क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान होना था लेकिन असम की सिल्चर लोकसभा सीट का मतदान वहाँ लगातार होती बारिश और बाढ़ की वजह से नहीं हो रहा है. चुनाव आयोग ने अब यहाँ 10 मई को चुनाव कराने का फ़ैसला किया है. तैयारी चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए इन राज्यों में एक लाख 72 हज़ार 723 मतदान केंद्र बनाए हैं.
आयोग ने आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर संसदीय सीट पर एक आय-व्यय पर्यवेक्षक सहित तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 32 सीटों के अलावा आँध्र प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर की लोक सभा सीटों के लिए मतदान होना है. देश के क़रीब 17 करोड़ मतदाता इस चरण में मतदान के हक़दार होंगे. सोमवार को इस मतदान में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे कुल 1278 प्रत्याशियों में 60 महिला उम्मीदवार भी हैं. इनमें से अधिकतम, 16 महिला प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में हैं जबकि महाराष्ट्र के कुल 202 प्रत्याशियों में से 13 महिला उम्मीदवार हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||