|
पहले चरण की सीटें और प्रमुख उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण के मतदान में 140 सीटों के लिए वोट डाले गए. ये सीटें 13 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में थीं. मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कोई 1100 से अधिक उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य पर अपनी मुहर लगा दी. मतदान केंद्रों पर चार लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. दुनिया में पहली बार इतने व्यापक स्तर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है. जिन प्रमुख हस्तियों के चुनाव क्षेत्रों में वोटिंग हुई उनमें प्रमुख हैं- उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, नीतिश कुमार, यशवंत सिन्हा, अजित जोगी, पीए संगमा और शिवराज पाटिल. मतों की गिनती बाकी चार चरण के मतदान होने के बाद एक साथ 13 मई को की जाएगी. प्रमुख उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश में मंगलवार के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, विद्यासागर राव और येरन नायडू शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 42 सीटों में से 21 के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. राज्य की सत्ताधारी पार्टी तेलुगू देशम का मुक़ाबला यहाँ कांग्रेस से है. तेलुगू देशम पार्टी केंद्र में सरकार चलाने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देने वाली सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए उसके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें लगी हैं.
असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से छह निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें गुवाहाटी भी शामिल है जहाँ से भाजपा के टिकट पर चर्चित कलाकार भूपेन हज़ारिका मैदान में हैं. चुनावी संग्राम के इस दौर में 40 सीटों वाले बिहार की 11 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिन प्रमुख उम्मीदवारों के लिए जनता ने वोट दिए उनमें जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतिश कुमार भी शामिल हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और लालू यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच सीधा मुक़ाबला है. गुजरात में राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ जिनमें गाँधीनगर सीट भी है जहाँ से उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी चुनावी मैदान में हैं. इस दौर में जम्मू-कश्मीर की छह सीटों में से दो पर मतदान हुआ.ये सीटें हैं--जम्मू और बारामुला. कर्नाटक की विधानसभा की सभी सीटों के अलावा, लोकसभा की 28 में से 13 सीटों के लिए मत पड़े. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुक़ाबला है, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा को इस राज्य में कई सीटें जीतने की उम्मीदें हैं. महाराष्ट्र की 48 में से 24 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. राज्य में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन का मुक़ाबला भाजपा और शिवसेना गठबंधन से है. उड़ीसा की 21 सीटों में से 11 पर मतदान मतदान हुआ. जहाँ बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुक़ाबला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गोमांग प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. गुजरात की ही तरह, छत्तीसगढ़ की भी सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. महासमुंद में अजित जोगी और विद्याचरण शुक्ल के मुक़ाबले पर सबकी नज़रें टिकी हैं. छत्तीसगढ़ की ही तरह, राज्य बनने के बाद झारखंड में भी पहली बार चुनाव हो रहा है जहाँ कुल 14 सीटों में से छह के लिए मतदान हुआ. झारखंड के हज़ारीबाग क्षेत्र से विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. इस दौर में पीए संगमा भी मैदान में हैं जो मेघालय की तुरा सीट से प्रत्याशी हैं. पूर्वोत्तर के मणिपुर और मिज़ोरम की एक-एक सीटों के अलावा तीन केंद्र शासित प्रदेशों--अंडमान, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में भी मतदान मतदान हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||