BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 अप्रैल, 2004 को 15:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले चरण में 50-55 प्रतिशत मतदान
मतों की गिनती 13 मई को होगी
मतों की गिनती 13 मई को होगी
चौदहवीं लोकसभा और तीन राज्य विधानसभाओं के लिए पहले चरण के मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 50 से 55 फ़ीसदी मतदान होने की ख़बर है.

चुनाव उपायुक्त एएन झा ने पहले चरण के मतदान की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में 40 फ़ीसदी और सर्वाधिक 60 फ़ीसदी मतदान असम में हुआ.

रिपोर्टों के अनुसार चुनावी हिंसा में 15 लोग मारे गए हैं. हिंसक घटनाएँ जम्मू कश्मीर, मणिपुर और झारखंड में हुईं.

आयोग ने मतदान को कुल मिलाकर शांतिपूर्ण बताया है.

आरंभिक आँकड़े मतदान का प्रतिशत 50-55 बता रहे हैं मगर इसमें कुछ बदलाव की संभावना बनी हुई है.

झा ने कहा कि किसी बड़ी वारदात की ख़बर नहीं मिली है मगर कुछ जगहों पर पुनर्मतदान कराने का फ़ैसला लिया जा सकता है.

उनका कहना था कि आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर दिक़्क़त नहीं आई और सुरक्षाकर्मियों ने भी मुस्तैदी से काम किया.

उल्लेखनीय है कि पहली बार पूरे देश में वोटिंग मशीन की मदद से मतदान कराया जा रहा है.

कश्मीर में चुनाव हिंसा
कश्मीर में चुनाव हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं

चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि उसे विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा के निर्वाचन क्षेत्र झारखंड में काफ़िले पर हमले की कोई शिकायत नहीं मिली है. जबकि ख़बरें ऐसी आ रही थीं कि यशवंत सिन्हा के काफ़िले पर हमला हुआ था.

उधर तकनीकी वजहों से केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का मत रद्द कर दिया गया. ठाकुर भाजपा के टिकट पर पटना से उम्मीदवार हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने खुला मतदान किया जो कि क़ानूनन वैध नहीं था.

छिटपुट हिंसा

रिपोर्टों के अनुसार चुनावी हिंसा में विभिन्न इलाक़ों में कुल 15 लोग मारे गए हैं.

चुनाव आयोग ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में दो और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है. इनके अलावा कुछ के घायल होने की भी ख़बर है.

झारखंड के चतरा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की ख़बर है जबिक धनबाद में एक देसी बम फटने से एक चुनाव मजिस्ट्रेट की मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर में बारामूला में दोनों मौत हुई.

चुनाव उपायुक्त ने बताया कि बिहार के रोहतास क्षेत्र में एक देसी बम तो फटा मगर इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पटना में भी कुछ मतदान केंद्रों पर कब्ज़े की कोशिश हुई मगर वहाँ जल्दी ही दुबारा मतदान शुरू हो गया.

असम में कोकराझार में भी गड़बड़ी की ख़बरें मिली हैं.

इस बीच आंध्र प्रदेश में 55, असम में 60, बिहार में 50-60, गुजरात में 45-50, जम्मू-कश्मीर में 40, कर्नाटक में 55-60, महाराष्ट्र में 40-45, छत्तीसगढ़ में 50 और झारखंड में 45-50 फ़ीसदी मतदान हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>