BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 अप्रैल, 2004 को 20:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोफ़ोर्स मामला: सोनिया भाजपा पर बरसीं
सोनिया गाँधी
सोनिया ने कहा कि चुनाव के समय यह मामला क्यों उठाया जा रहा है
बोफ़ोर्स मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह जान-बूझकर इस मामले को हवा दे रही है.

पिछले दिनों एक अख़बार एशियन एज ने एक स्वीडिश अधिकारी के हवाले से यह ख़बर छापी थी कि बोफ़ोर्स सौदे के मामले में सोनिया गाँधी को महत्वपूर्ण जानकारी है.

पिछले दो दिनों से भारतीय जनता पार्टी यह बयान दे रही थी कि काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी इस मामले पर ख़ामोश क्यों हैं.

सोनिया गाँधी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक दिन मेरे पोतों और उससे आगे की पीढ़ी पर भी यह मामला थोपा जाएगा.

समय

छत्तीसगढ़ में अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने गईं सोनिया गाँधी ने कहा, "इस मामले का इस समय उछाला जाना ही सब कुछ कह देता है."

 पिछले 18 सालों से यह मामला उठाया जा रहा है. पहले यह मेरे पति पर थोपा गया, अब मुझ पर थोपा जा रहा है. भगवान जाने एक दिन यह मेरे पोतों पर थोपा जा सकता है
सोनिया गाँधी

सोनिया ने कहा, "पिछले 18 सालों से यह मामला उठाया जा रहा है. पहले यह मेरे पति पर थोपा गया, अब मुझ पर थोपा जा रहा है. भगवान जाने एक दिन यह मेरे पोतों पर थोपा जा सकता है."

सोनिया गाँधी ने कहा कि भाजपा वाजपेयी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए चुनाव के समय यह मुद्दा उठा रही है और उन्हें नेहरू-गाँधी परिवार पर आरोप लगाने के अलावा क्या मिल सकता है.

एशियन एज ने लगातार दो दिन बोफ़ोर्स मामले में सोनिया गाँधी की भूमिका को लेकर ख़बरे प्रकाशित की.

इस ख़बर में यह कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को बोफ़ोर्स सौदे के बारे में जानकारी है.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कह दिया कि इस ख़बर में कुछ नई बाते हैं और सीबीआई इसकी जाँच कर सकती है.

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता अरुण जेटली ने आठ सवाल पूछे और कहा कि सोनिया गाँधी को बताना चाहिए कि क्वात्रोकी से उनके परिवार के क्या रिश्ते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>