BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 फ़रवरी, 2004 को 21:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में युद्ध विराम सफल: फ़र्नांडीस

जॉर्ज फ़र्नांडीस
फ़र्नांडीस ने केंद्र सरकार के कामकाज की प्रशंसा की
भारत ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर में चल रहे युद्ध विराम को पूरी तरह सफल बताया है.

बीबीसी हिंदी के कार्यक्रम 'आपकी बात बीबीसी के साथ' कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस ने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा के बाद से दोनों ओर से एक भी गोली नहीं चली है.

उन्होंने कहा कि सीमा के दोनों ओर शांति बनी हुई है और अब तो भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान जा रही है.

फ़र्नांडीस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कामकाज की प्रशंसा की और कहा कि सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रही है.

पाकिस्तान

रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस ने भारत और पाकिस्तान की ओर से भरोसा बढ़ाने की कोशिशों की सराहना की.

 हमें सिर्फ़ पिछले अनुभवों से जीने की ज़रूरत नहीं. हमें उससे सीख लेनी चाहिए और अच्छे भविष्य की ओर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए
जॉर्ज फ़र्नांडीस

उनसे ख़ासकर परमाणु हथियारों में कमी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने इसकी पैरवी की.

फ़र्नांडीस ने कहा, "इस दिशा में भी भरोसा बढ़ाने की कोशिशों की ज़रूरत है. जहाँ तक परमाणु तकनीक लीक करने का सवाल है यह किसी एक देश का मुद्दा नहीं है."

उन्होंने माना कि पाकिस्तान के साथ पिछले अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवों का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारत के साथ युद्ध में उसे हमेशा ही मात मिली है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में तो राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर भी तीन हमले हो चुके हैं.

फर्नांडीस ने कहा, "हमें सिर्फ़ पिछले अनुभवों से जीने की ज़रूरत नहीं. हमें उससे सीख लेनी चाहिए और अच्छे भविष्य की ओर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए."

उन्होंने सेना के जवानों की जमकर तारीफ़ की और कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

फ़र्नांडीस ने जम्मू-कश्मीर में 2002 में हुए विधानसभा चुनाव का ज़िक्र किया और कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रहे.

उन्होंने कहा कि यह कहना ठीक नहीं कि कश्मीर में अच्छी चीज़ें नहीं हुई हैं.

सरकार

फ़र्नांडीस ने केंद्र सरकार के कामकाज को अच्छा बताया और दावा किया कि इससे जनता की आकांक्षाएँ पूरी हुई हैं.

 रोज़गार के अवसर उस समय पैदा होते हैं जब देश में निवेश होता है. यह काम राजग सरकार ने किया है. देश में विदेशी निवेश बढ़ा है
फ़र्नांडीस

एक साल में एक करोड़ रोज़गार के अवसर दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजनाओं में रोज़गार दिए जाने का हमेशा से उल्लेख रहता है.

लेकिन असलियत यह है कि उससे बेरोज़गारी ही पैदा हुई है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति केंद्र सरकार को विरासत में मिली है. लेकिन इसके बावजूद सरकार ने अपनी ओर से कोशिश की है.

फ़र्नांडीस ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसमें एक लाख करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इससे रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं.

फ़र्नांडीस ने कहा, "रोज़गार के अवसर उस समय पैदा होते हैं जब देश में निवेश होता है. यह काम राजग सरकार ने किया है. देश में विदेशी निवेश बढ़ा है."

उन्होंने गठबंधन को सफल बताया. लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इतनी पार्टियों के साथ समस्याएँ भी आती हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियाँ अपनी क्षेत्रीय मजबूरी के कारण गठबंधन से अलग हुईं.

रामविलास पासवान के बारे में पूछे जाने पर फ़र्नांडीस ने कहा कि उनसे बातचीत नहीं हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>