BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 फ़रवरी, 2004 को 09:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जुलाई में होगी विदेश मंत्री स्तर की बैठक
भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बातचीत
भारत और पाकिस्तान के अधिकारी इस्लामाबाद में तीन दिन से बातचीत कर रहे हैं
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि इस साल जुलाई में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत होगी.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि भारत में चुनाव के बाद मई या जून में अधिकारी स्तर की बातचीत होगी और फिर विदेश मंत्रियों की बैठक होगी.

माना जा रहा है कि जुलाई में विदेश मंत्रियों की बातचीत में कश्मीर के अलावा, परमाणु और अन्य हथियारों की दौड़ में कमी लाना, व्यापार, नदियों के जल का बँटवारा जैसे मुद्दे शामिल होंगे.

बुधवार को भारतीय विदेश सचिव शशांक और पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ खोखर की बैठक हुई है.

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को हुई बातचीत में भारतीय दल की अगुआई विदेश विभाग में संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह और पाकिस्तानी दल की अगुआई जलील अब्बास जिलानी ने की थी.

अधिकारियों की बातचीत के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा था कि चर्चा में 'व्यापक बातचीत की रूपरेखा और इसकी समयसारिणी पर मोटे तौर पर सहमति' हुई.

भारत और पाकिस्तान ने जून 1997 में व्यापक बातचीत के लिए आठ मुद्दों की पहचान की थी.

इनमें शांति और सुरक्षा, कश्मीर, सियाचिन, वुलर बाँध, सर क्रीक मामला, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी तथा आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दे शामिल थे.

बातचीत का ये सिलसिला भारतीय प्रधानमंत्री के अप्रैल 2003 में कश्मीर दौरे के दौरान पाकिस्तान के साथ 'दोस्ती का हाथ बढ़ाने' के बाद शुरु हुआ.

हाल ही में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक में पाकिस्तान में जाकर भाग लिया था.

वे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली से भी मिले थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>